जशपुर: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रैनीडांड़ इलाके में हुई करोड़ों रुपये की सोना एवं नकदी चोरी की सनसनीखेज वारदात में जशपुर पुलिस द्वारा लगातार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच तेज कर दी।

जानकारी के अनुसार इस चोरी कांड में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों के घरों और संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस की कई टीमें गठित कर सघन दबिश दी जा रही है।जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि इस वारदात को प्रार्थी की भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर में अंजाम दिया था। आरोपियों ने विश्वास का दुरुपयोग करते हुए सुनियोजित तरीके से इस चोरी को अंजाम दिया, जिसमें बड़ी मात्रा में सोना और नकदी चोरी की गई।इस मामले में थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 114/25के तहत धारा 331(4), 305(ए), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं।

फरार आरोपियों में अविनाश राम, घनश्याम प्रधान एवं अनमोल भगत शामिल हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस पूरी पेशेवर दक्षता के साथ काम कर रही है और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा पूरी तरह कर लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!