बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवकी में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक CG15 CP 4226, जिसे थाना धौरपुर क्षेत्र के ग्राम बिलहमा निवासी नमायत अली चला रहा था, शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे सामने से आ रही स्कूटी क्रमांक CG15 EC 1284 को बोलेरो ने टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार ननकी (उम्र लगभग 50 वर्ष) और उनकी बेटी संध्या (उम्र लगभग 20 वर्ष), दोनों निवासी सिंगचोरा, राजपुर की ओर जा रही थीं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!