अंबिकापुर: सरगुजा जिले के अंबिकापुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी चोरी व तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 7 मवेशी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 रास मवेशी, 12,300 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बलेनो कार और पिकअप वाहन जब्त किया है। जब्त कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2026 की सुबह करीब 5 बजे चांदनी चौक घुटरापारा निवासी अंकित तिवारी ने खैरबार रोड नहर किनारे कुछ लोगों को गाय व बछड़ों को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन में लोड करते देखा। संदेह होने पर उन्होंने उनका पीछा किया और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम रनपुरखुर्द बस्ती में घेराबंदी कर बलेनो कार (क्रमांक JH 24 D 8465) और पिकअप वाहन (क्रमांक JH 01 EX 4982) सहित 7 आरोपियों को पकड़ लिया।पिकअप वाहन से 4 रास मवेशी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे खुले में विचरण कर रहे मवेशियों को चोरी कर झारखंड के गुमला जिले ले जाकर बिक्री करते थे। आरोपियों के कब्जे से 12,300 रुपये नकद भी जब्त किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में  अकरम अंसारी, असलम खान, इरबाज खान, अमजद खान, शाहरुख अंसारी, फिदाउल अंसारी और अब्बु सहाब अंसारी शामिल हैं, जो सभी झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं।

इस मामले में थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 25/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 जोड़ी गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शशिकांत सिन्हा, प्रभारी साइबर सेल एएसआई अजित कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!