लखनपुर/ प्रिंस सोनी: लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिंदा में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही एक कुएं में गुमशुदा व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पिता संबल साय, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी ग्राम कटिंदा, 8 जनवरी 2026 से लापता था। परिजनों द्वारा लगातार तलाश किए जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिसके बाद लखनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।मंगलवार 13 जनवरी 2026 की सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने गांव के कुएं में एक शव तैरते हुए देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व परिजनों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त गुमशुदा महेंद्र सिंह के रूप में की गई।पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि मृतक की पिछले छह माह से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!