Indore News : आबकारी विभाग ने शहर में एक बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने इंदौर स्थित माउंट एवरेस्ट बेवरेजेस लिमिटेड के परिसर में लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की एक्सपायर बियर को नष्ट किया। यह कार्रवाई उस समय की गई, जब जांच में सामने आया कि निर्माण तिथि के छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भारी मात्रा में बियर गोदाम में संग्रहित थी।

अन्य राज्यों के लिए पैक, लेकिन नहीं मिली डिमांड

आबकारी विभाग को मिली जानकारी के अनुसार, यह बियर अन्य राज्यों में सप्लाई के लिए पैक की गई थी। हालांकि, समय पर संबंधित राज्यों से मांग नहीं आने के कारण इसे भेजा नहीं जा सका। डिमांड न मिलने की वजह से बियर लंबे समय तक गोदाम में पड़ी रही और धीरे-धीरे उसकी वैध एक्सपायरी अवधि समाप्त हो गई। सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्टॉक की गहन जांच की।

2.23 लाख लीटर बियर पाई गई एक्सपायर

जांच के दौरान कुल 2 लाख 23 हजार लीटर बियर एक्सपायर पाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गई। नियमों के अनुसार, विभाग ने तत्काल बियर को नष्ट करने का फैसला लिया। अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे स्टॉक को एक निर्धारित स्थान पर लाया गया और बुलडोजर चलाकर बोतलों को पूरी तरह नष्ट किया गया, ताकि किसी भी तरह का दुरुपयोग न हो सके।

जनस्वास्थ्य को लेकर सख्ती

आबकारी अधिकारियों ने बताया कि एक्सपायर शराब या बियर का सेवन लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। इसी कारण कानून में स्पष्ट निर्देश हैं कि तय समय सीमा के बाद किसी भी मदिरा का भंडारण या बिक्री प्रतिबंधित है।

पूरी प्रक्रिया की हुई वीडियोग्राफी

Indore News के अनुसार, इस कार्रवाई को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो। विभाग ने कंपनी को स्टॉक मैनेजमेंट को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि एक्सपायर या अवैध मदिरा बाजार तक न पहुंचे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!