

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू मुख्यमंत्री शिक्षा एवं खेल प्रोत्साहन नीति के सकारात्मक परिणाम अब सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय खेल आयोजन-2025 में सुकमा जिले के तीन होनहार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
6 से 8 जनवरी तक आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुरतोंडा (सुकमा) के कक्षा सातवीं के छात्र शुभम जामी, सौरभ मरावी एवं फिरोज ने छत्तीसगढ़ जोन की अंडर-14 कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व किया। फाइनल मुकाबलों में शानदार खेल कौशल और टीम भावना का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ जोन की टीम ने देश के अन्य जोनों को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस सफलता के बाद सोमवार को विद्यालय परिसर में विजयी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अनिरुद्ध मिश्रा ने खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया और इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जिले के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। इस अवसर पर टीम के कोच एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक राकेश कुमार तथा कक्षा शिक्षक बलराम देवांगन का भी विशेष सम्मान किया गया।






















