नारायणपुर;नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्रामीणों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नारायणपुर पुलिस ने थाना कोहकामेटा क्षेत्र के अंदरूनी पर्वतीय इलाकों से भारी मात्रा में नक्सली डंप बरामद किया है। यह कार्रवाई DRG एवं आईटीबीपी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिले में अंतिम चरण का निर्णायक नक्सल विरोधी “माड़ बचाओ” अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बस्तर को नक्सल मुक्त, शांत और सशक्त बनाना है। इसी अभियान के तहत 10 जनवरी 2026 को मन्दोड़ा नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप के आसपास सघन सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया डंप बरामद किया गया।बरामद सामग्री में बड़ी संख्या में तीर बम, भरमार बंदूकें, लोहे के पाइप, विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ दवाइयां, इंजेक्शन, ग्लूकोज, मेडिकल उपकरण एवं अन्य उपयोगी सामान शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि नक्सली लंबे समय तक ठहराव की तैयारी में थे।94 बड़े तीर बम, 70 छोटे तीर बम, 3 भरमार बंदूक, लोहे के पाइप, सिरिंज, पट्टियां, विभिन्न प्रकार की दवाइयां, इंजेक्शन, ग्लूकोज बोतलें व अन्य मेडिकल सामग्री।

पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और लाभ भी दिलाया जा रहा है। इसके साथ ही नक्सल गतिविधियों, नक्सल समर्थकों और डंप की सूचनाएं भी ग्रामीणों के सहयोग से प्राप्त हो रही हैं, जिससे नक्सल नेटवर्क को कमजोर किया जा रहा है।

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस-प्रशासन के साझा प्रयासों से पुलिस कैंप के आसपास के गांवों को नियद नेल्लानार योजना से जोड़ा जा रहा है। इन गांवों में बिजली, पेयजल, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों का विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!