

अंबिकापुर: सरगुजा जिले में अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ सरगुजा पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ एक्ट के तहत कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1,40,310 नगद राशि एवं 52 पत्ती ताश जप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोटेरबुड़ा जंगल पुलिया के पास कुछ लोग रुपये-पैसों का दांव लगाकर ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना उदयपुर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके से 17 जुआड़ियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना निवास पटना थाना क्षेत्र, जिला कोरिया का होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 1,40,310 नकद राशि एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए।इस मामले में थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 08/26 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, संजय कुमार, विकास सिन्हा, तथा आरक्षक अमन पुरी, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, अजय शर्मा, रविन्द्र साहू एवं कृष्णा सिंह की अहम भूमिका रही।






















