बिलासपुर: किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया है। यह शोरूम लिंक रोड स्थित अग्रसेन चौक पर खोला गया, जिसका भव्य शुभारंभ हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया की उपस्थिति में हुआ।

शोरूम लॉन्च के अवसर पर कंपनी की ओर से नए साल के विशेष ऑफर्स की घोषणा की गई है। इसके तहत डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं चुनिंदा डायमंड ज्वेलरी पर प्रति प्रोडक्ट 1,500 रुपये तक की विशेष छूट का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।

इस मौके पर घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसना के लिए एक महत्वपूर्ण ग्रोथ मार्केट है और बिलासपुर तेजी से उभरता हुआ ज्वेलरी डेस्टिनेशन बन रहा है। कंपनी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता की डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के साथ ‘हर घर किसना’ और ‘खुशी के हर पल के लिए किसना’ के विज़न को साकार करना है, ताकि डायमंड ज्वेलरी हर भारतीय महिला तक पहुंच सके।

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के सीईओ पराग शाह ने कहा कि बिलासपुर शोरूम कंपनी की बढ़ती रिटेल यात्रा में एक अहम उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ का तेजी से बढ़ता बाजार और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताएं नए अवसर पैदा कर रही हैं। इस शोरूम के जरिए ग्राहकों को प्रीमियम और निरंतर रिटेल अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।

किसना के एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स वरुण राय और राकेश राय ने बताया कि किसना के साथ उनका जुड़ाव विश्वास और गुणवत्ता के साझा मूल्यों पर आधारित है। बिलासपुर शोरूम में ग्राहक उत्कृष्ट कारीगरी, आधुनिक डिजाइनों, आकर्षक कलेक्शंस और पर्सनलाइज्ड सेवाओं का अनुभव कर सकेंगे।समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए किसना ने लॉन्च इवेंट के तहत स्वच्छ भारत अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप, वंचितों के लिए भोजन वितरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसना ने स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत देश के 55 शहरों में एक साथ आयोजित मैराथन के जरिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!