

गरियाबंद: जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरमाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा डांस कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। छह दिवसीय इस कार्यक्रम में अश्लील नृत्य कराए जाने का आरोप है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
दरअसल आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान युवतियां अर्धनग्न अवस्था में नृत्य करती रहीं और वहां मौजूद कुछ रसूखदार लोग खुलेआम पैसे लुटाते नजर आए। यह पूरा आयोजन जिला प्रशासन की अनुमति के बाद आयोजित किया गया था, बावजूद इसके नियमों और मर्यादा का खुलेआम उल्लंघन किया गया।विवाद तब और गहराया जब सामने आया कि अश्लील नृत्य के दौरान मैनपुर के तत्कालीन एसडीएम तुलसी दास मरकाम भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने स्वयं अपने मोबाइल फोन से नृत्य का वीडियो बनाया और कार्यक्रम के दौरान पैसे भी उड़ाए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने एसडीएम तुलसी दास मरकाम को उनके पद से हटाकर कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया है। कलेक्टर ने पुष्टि की है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक आधिकारिक जांच समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए मामला कमिश्नर को भेजा जाएगा।
इधर, पुलिस विभाग ने भी कार्रवाई की है। एसपी वेदव्रत सिरमौर ने ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ आपत्तिजनक व्यवहार और मस्ती करने वाले दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों पुलिसकर्मी भी कार्यक्रम के दौरान एसडीएम के साथ मौजूद थे।























