रायगढ़: मांड नदी क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन की सूचनाओं पर जोबी पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए दो दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कल और आज अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल चार ट्रैक्टरों को रेत से भरे हालत में पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोबी थाना पुलिस को मांड नदी में अवैध रूप से रेत निकालकर ट्रैक्टरों के माध्यम से परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके पश्चात उच्च अधिकारियों  के निर्देश पर पुलिस टीम ने नदी किनारे दबिश दी। मौके पर ट्रैक्टरों से खुलेआम रेत की लोडिंग की जा रही थी, जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।बताया जा रहा है कि कल दो ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े गए थे, वहीं आज फिर कार्रवाई करते हुए दो और ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी ट्रैक्टर रेत से भरे हुए थे और बिना किसी वैध अनुमति के नदी से रेत निकाली जा रही थी।पुलिस द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई के बाद जब्त किए गए सभी चारों ट्रैक्टरों को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए खनिज (माइनिंग) विभाग को सौंप दिया गया है। खनन विभाग द्वारा नियमानुसार जांच कर संबंधित वाहन मालिकों व संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जोबी पुलिस का कहना है कि अवैध रेत उत्खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि नदी के पर्यावरण और आसपास के क्षेत्रों के लिए भी गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त निगरानी लगातार जारी है।
लगातार हो रही इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं में हड़कंप का माहौल है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर एसडीओपी प्रभात पटेल के।। मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण राठौर के नेतृत्व में की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!