

Sports Desk: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज होने के साथ अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें सभी 5 टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस जिनको सीजन के अपने पहले मुकाबले में करीबी हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों की बड़ी जीत हासिल की। वहीं मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भी पहुंचने में कामयाब रही। वहीं आरसीबी जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की थी वह प्वाइंट्स टेबल में अभी तीसरे नंबर पर हैं।
तीन टीमों ने खोला अपने प्वाइंट्स का खाता
WPL 2026 में तीन मैच होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस है जिन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसमें एक में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार का सामना किया है। मुंबई इंडियंस के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह 1.175 का है। दूसरे नंबर पर गुजरात जाएंट्स की टीम है, जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में 10 रनों से जीत हासिल की थी। गुजरात जाएंट्स के जहां एक मैच के बाद 2 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट 0.500 का है। आरसीबी महिला टीम जिन्होंने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से करीबी मात दी थी, वह 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं और उनका नेट रनरेट 0.150 का है।
यूपी और दिल्ली का नहीं खुला खाता
चौथे सीजन में यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत उम्मीद के अनुसार नहीं रही है, जिसमें दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यूपी वॉरियर्स को गुजरात जाएंट्स ने जहां 10 रनों से मात दी तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.500 का है और वह अभी चौथे नंबर पर है। प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम है जिनको मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए अपने पहले मैच में 50 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के नेट रनरेट को लेकर बात की जाए तो वह -2.500 का है।






















