

बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कुसमी में राजस्व एवं आबकारी विभाग की टीम के द्वारा आशीर्वाद ढाबा और पान ठेले का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि आशीर्वाद ढाबे में बाहर से शराब खरीदकर लाने वाले लोगों को वहीं बैठकर सेवन करने की अनुमति दी जा रही थी जिस पर आबकारी विभाग ने ढाबे पर कार्रवाई की। इसी प्रकार एक पान ठेला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसमी से 100 मीटर के भीतर संचालित किया जा रहा था जहाँ सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों का विक्रय किया जा रहा था। इस पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त सामग्री जप्त की गई और सबंधित दुकानदार पर अर्थदंड लगाया गया।






















