

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, एक विशेष समुदाय के युवक ने राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश की। रोके जाने पर युवक ने एक संप्रदाय विशेष के नारे लगाए। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने युवक को हिरासत में लिया है। सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि युवक दक्षिणी परकोटे पर नमाज पढ़ रहा था। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रहा है। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने भी मौन साधा है। इस मामले की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कश्मीर का रहने वाला है आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक कश्मीर का रहने वाला है और उसका नाम अहमद शेख बताया जा रहा है। वह जम्मू-कश्मीर के शोपियां का रहने वाला है। आरोप है कि युवक दक्षिणी परकोटे क्षेत्र के सीता रसोई के पास नमाज पढ़ रहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू से जांच हो रही है। आरोपी क्यों आया था, उसका क्या इरादा था। अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।






















