जशपुर: जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी की एक गंभीर घटना में जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक से मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विशाल खाखा (18 वर्ष), निवासी जोकबहला, थाना नारायणपुर ने 09 जनवरी को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 02 जनवरी की रात कुनकुरी शराब भट्ठी के पास हुए एक विवाद के दौरान वह बीच-बचाव कर रहा था, जिस पर आरोपी  अलतलम उर्फ बादल और अमित दास ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। घटना का गंभीर रूप 08 जनवरी को सामने आया, जब आरोपी पक्ष ने समझौते के बहाने प्रार्थी को कुनकुरी बुलाया। बैंक के कार्य से मां और बहन को लाने के बाद प्रार्थी अपने दोस्तों के साथ गोल्डन ढाबा में खाना खा रहा था। इसी दौरान दो मोटर सायकल में सवार छह आरोपी वहां पहुंचे और कंडोरा मैदान के पास चलकर बातचीत करने की बात कही।मैदान के पास पहुंचते ही आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गंदी-गंदी गालियां देते हुए हाथ, मुक्कों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हमले में प्रार्थी के सीने, पीठ, सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2)(3) तथा एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(2)(V)क, 3(1)द, 3(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। साथ ही पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1. नौशाद (24) निवासी ग्राम बंदरभदरा 2. अहमद रजा (25)  निवासी लंबीटोली3. .फैजान खान (19)  निवासी आजाद मोहल्ला, कुनकुरी4.  अलतलम उर्फ बादल (22) निवासी कुनकुरी
5. अमित दास (25) निवासी ढोढ़ी डांड, जिला जशपुर  पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-14-MC-8781 भी जप्त की गई है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसे चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र गिरफ्तारी की बात पुलिस ने कही है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक जितेंद्र गुप्ता, गणेश यादव, नंदलाल यादव एवं नगर सैनिक अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!