बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने 55200 रुपये मूल्य का अवैध कच्ची महुआ शराब एवं लाहन जब्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  गुरुवार को आबकारी विभाग को सूचना मिली की ग्राम असनीद कुशवा डबरा जंगल थाना कसडोल में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है। टीम द्वारा वहां दबिश देकर विधिवत तलाशी लेने पर 40 किलोग्राम क्षमता वाली प्लास्टिक बोरी में भरी 18 नग कुल 720 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 10 लीटर क्षमता वाली 6 नग पालीथीन में भरी प्रत्येक नग पालीथीन में 10 लीटर भरी कुल 60 बल्क लीटर महुआ शराब कुशवा डबरा जंगल में बरामद हुई एवं महुआ लाहन की सेंपल लेकर सभी लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब 12,000 रुपये एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य 43,200 रुपये होना पाया गया।

आरोपी दिनेश कुमार पिता बालकराम असनीद थाना कसडोल एवं रूद्रकुमार पिता मायाराम जायसवाल सा. चांदन हाल मुकाम असनीद थाना कसडोल के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2) 59 (क) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, नगर सैनिक कमल वर्मा, दुर्गेश्वरी कुर्रे शामिल रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!