

बलरामपुर। जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंतर्गत रक्षित केंद्र बलरामपुर में आज दिनांक 09.01.2026 को आगामी तातापानी महोत्सव को मद्देनजर रखते हुए कानून व्यवस्था /ला- ऑर्डर की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस बल के द्वारा उक्त स्थिति से निपटने हेतु जिले के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीयो की उपस्थिति में रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के द्वारा बलवा ड्रिल का फूल अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस बल की अलग-अलग टीम बनाकर फुल अभ्यास कराया गया। लॉ एंड ऑर्डर में उग्र भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए नियम अनुसार की जाने वाली एक एक कार्यवाही को बारीकी से समझाते हुए स्मोक अश्रु गैस, कैन पार्टी, राइफल पार्टी के साथ-साथ डॉक्टर, रिजर्व बल, थाना प्रभारी, मजिस्ट्रेट के द्वारा की जाने वाली कार्यवाहीयों को ग्राउंड पर लाइव डेमो के साथ अभ्यास किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बेंकर (भा.पु.से.)द्वारा अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान करने वाले गलतियों को चिन्हांकित कर डीब्रीफ़िंग किया गया जिससे कि आकस्मिक लॉ एंड ऑर्डर स्थिति निर्मित होने पर प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर सके।
उक्त कार्यवाही दौरान उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, प्रमोद किस्पोट्टा, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, निरीक्षक राजेंद्र यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पटेल, सहित करीब 150 अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।






















