

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कुसमी पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना कुसमी में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 से ग्राम कर्राडांड निवासी अनिकेत तिर्की ने उससे शादी का वादा कर लगातार दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी ने पीड़िता से संबंध तोड़ते हुए शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 05/2026, धारा 64(2)(m), 69 बी.एन.एस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपी अनिकेत तिर्की को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दिनांक 09 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।






















