जशपुर: जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई लाखों की चोरी का जशपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से नगद, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और चोरी के पैसों से खरीदी गई एक कार समेत करीब 51 लाख 82 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार इस चोरी की साजिश घर की ही भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी। आईफोन और ऐशो-आराम के लालच में आकर आरोपियों ने अपने ही बड़े पिताजी के घर को निशाना बनाया और 15 लाख रुपए नगद सहित सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया।सुषमा निकुंज ने 6 दिसंबर 2025 को थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम केराडीह रैनीडांड स्थित उनके पुराने घर से दीवान में रखे सूटकेस से नगद और जेवरात चोरी हो गए हैं। संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर उनकी भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया।जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की रकम से आईफोन खरीदे, महंगी पार्टियां कीं और करीब 25 लाख रुपए की एक कार भी खरीदी। रायपुर और अन्य शहरों में घूम-घूमकर रकम खर्च की गई। सोने की बिस्किट बेचकर पैसे आपस में बांट लिए गए।मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जशपुर पुलिस ने रांची (झारखंड) के एक होटल से मुख्य आरोपी मिनल निकुंज और अनिल प्रधान को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 86,300 रुपए नगद
एक कार, सोने की बिस्किट, मंगलसूत्र, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 51.82 लाख रुपए आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चोरी के इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।इस पूरे मामले के खुलासे में थाना नारायणपुर पुलिस, साइबर सेल और विशेष टीम की अहम भूमिका रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!