बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकासखंड से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ शासकीय स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा बच्चों के अधिकार के चावल को कथित रूप से बाजार में बेचने का मामला उजागर हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा जारी आदेश के अनुसार रामधनी सिंह, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कन्या आश्रम डिण्डो, विकासखंड रामचन्द्रपुर के विरुद्ध वायरल वीडियो में एक बोरी चावल मोटरसाइकिल में ले जाते हुए प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया गया। वायरल खबर का शीर्षक था “बच्चों के हक का अनाज बाजार में बेच रहे शिक्षक”।जांच में यह कृत्य शासकीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता  माना गया है। इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम (1), (2) एवं (3) का उल्लंघन पाया गया। इसके चलते  रामधनी सिंह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है।निलंबन अवधि के दौरान श्री सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर निर्धारित किया गया है। साथ ही, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!