

बलरामपुर/राजपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर नगर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद राजन त्रिपाठी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश जायसवाल के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए अस्पताल परिसर में लगे हुए कई हरे-भरे पेड़ों को विना अनुमति के कटवा दिया गया है, जहां पर क्षेत्र के ग्रामीण मरीज दूर से आकर गर्मियों में पेड़ की छाव में बैठकर आराम करते थे और पेड़ों से अस्पताल की सुन्दरता बनी रहती थी।
ज्ञापन में डॉ. रमेश जायसवाल को जब से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवतपुर से राजपुर किया गया है तब से आज दिनांक तक वे कभी भी ओपीडी. में बैठकर मरीजों को नहीं देखे होंगे और न ही वे कभी अपनी ड्यूटी रोस्टर में लगवाते हैं। जबकि अस्पताल में पदस्थ्य अन्य डॉक्टरों ने उनसे कई बार यह कहा कि आपको भी ओपीडी. इमरजेंसी देखना पडेगा। परन्तु उनके द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की कोई ड्यूटी नहीं की गई है और न ही पोस्टमार्टम किया जाता है। इस तरह उनके द्वारा तानाशाही रवैया अपना कर मनमानी किया जा रहा है। किसके अनुमति से हरे-भरे पेडों को कटवाए गए और इनके द्वारा जब से यहां पदस्थ हुए हैं तब से आज तक इनके द्वारा ओपीडी. में कितने मरीज देखे गए जांच कर तत्काल इनको यहां से हटाते हुए इनके विरूद्ध बिना परमिशन के पेड कटवाने पर थाना राजपुर में केस दर्ज कराने की मांग किया।





















