

सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सामान्य पुस्तक परिपत्र में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केलेण्डर वर्ष 2026 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसके अंतर्गत 22 सितम्बर 2026 को करमा (ढोल ग्यारह), 19 अक्टूबर 2026 को दशहरा (महाअष्ठमी) एवं 20 नवम्बर 2026 देव उठनी/नामदेव जयंती के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगा।























