कोरबा: कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। गांव निवासी नंदकुमार पटेल (उम्र लगभग 45 वर्ष) की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल व्याप्त है।

पजानकारी के अनुसार, आज सुबह नंदकुमार पटेल का खून से लथपथ शव उनके ही घर के आंगन में पड़ा मिला। परिजनों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने हत्या को साजिशन बताते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) बरामद की है, जिसे हत्या में प्रयुक्त किया जाना बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारणों के साथ-साथ आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस निर्मम हत्या की घटना से पूरे गांव में शोक और भय का वातावरण बना हुआ है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!