

अंबिकापुर: सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत सरगुजा पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए रिंग रोड पर खड़े भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। 03 जनवरी 2026 को बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने रिंग रोड एवं आसपास के प्रमुख मार्गों में अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़े बसों व ट्रकों को मौके से हटवाया।
कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को रिंग रोड में भारी वाहन खड़े न करने की कड़ी समझाइश दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भारी वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल ट्रांसपोर्टनगर है, जहां ही बसों व ट्रकों को खड़ा किया जाए। मौके पर कई वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।
सरगुजा पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता के साथ-साथ नियम तोड़ने वालों पर निरंतर सख्ती बरती जा रही है। रिंग रोड व प्रमुख भीतरी मार्गों पर भारी वाहनों के खड़े होने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, इसी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया।
पुलिस ने सभी भारी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, रिंग रोड या भीतरी मार्गों में वाहन खड़ा न करें और अनिवार्य रूप से ट्रांसपोर्टनगर में ही पार्किंग सुनिश्चित करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी रिंग रोड पर भारी वाहन खड़े पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरगुजा पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।






















