बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत शराब को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 जनवरी 2026 की शाम लगभग 4:30 बजे ग्राम भरतपुर (बगीचापारा) निवासी शोभनाथ नगेशिया अपनी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान गांव के दीनों प्रजापति के घर के पास लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि उनके छोटे भाई राजेश्वर नगेशिया घर के आंगन में बेहोश पड़े थे।प्रार्थी की पत्नी तिलासो नगेशिया ने बताया कि राजेश्वर नगेशिया ने गांव के ही लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा को शराब की बोतल ले जाते देख शराब देने की बात कही, जिस पर आरोपी को गुस्सा आ गया। आरोपी ने राजेश्वर के साथ हाथ-झापड़ से मारपीट की और हाथ में रखी कांच की बोतल से उसके सिर के पीछे वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

घटना के बाद परिजन घायल राजेश्वर नगेशिया को उपचार हेतु भरतपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकीय एवं प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हुई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 04/2026 अंतर्गत धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी लिखना उर्फ गुडुवा पहाड़ी कोरवा पिता मिलकू (36 वर्ष) निवासी भरतपुर (बगीचापारा) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। मामले की आगे की विवेचना जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!