जशपुर: जशपुर जिले कुनकुरी थाना क्षेत्र में जशपुर पुलिस की सतर्क रात्रि गश्त के चलते एक बड़ी ATM लूट की घटना टल गई। अज्ञात आरोपियों ने देर रात पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM बूथ को निशाना बनाते हुए मशीन को उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समय पर पहुंचने से आरोपी फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 01:00 से 02:00 बजे के बीच कुनकुरी स्थित PNB ATM बूथ में आरोपियों ने ATM मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप वाहन के जरिए खींचते हुए उखाड़ने की कोशिश की। इसी दौरान नियमित रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया।

पुलिस को आता देख आरोपी पिकअप वाहन में पहले से रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला करने लगे, जिससे पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपी पिकअप वाहन से तपकरा की ओर भाग निकले। कुंजारा जंगल के पास पहुंचकर आरोपी पिकअप वाहन (क्रमांक JH 07 E 9167) को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा छोड़े गए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा घटना स्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की सघन तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!