गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ शासन ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनोज कुमार खटारी को नई जिम्मेदारी सौंपी है। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री खटारी को आगामी आदेश तक पुलिस अधीक्षक, जिला–गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पद पर पदस्थ किया गया है।

गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से 02 जनवरी 2026 को जारी आदेश में बताया गया है कि भापुसे (2014 बैच) के अधिकारी मनोज कुमार खटारी वर्तमान में सेनानी, 25वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें अस्थायी रूप से नई पदस्थापना दी गई है।यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार जारी किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!