

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने वीएसके एप के विरोध में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) देव कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। संघ ने स्पष्ट किया कि वे ऑनलाइन उपस्थिति और मॉनिटरिंग व्यवस्था के विरोधी नहीं हैं, लेकिन शिक्षकों के निजी मोबाइल फोन में वीएसके एप को अनिवार्य रूप से इंस्टॉल कराने के निर्णय से असहमति रखते हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत शिक्षकों को अपने निजी मोबाइल में वीएसके एप डाउनलोड कर उपयोग करने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जो निजता के अधिकार और साइबर सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर चिंता का विषय है। संघ का कहना है कि इस एप के माध्यम से शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी और मोबाइल डाटा की गोपनीयता प्रभावित हो सकती है।
फेडरेशन ने मांग की है कि यदि उपस्थिति या मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू करनी है तो उसके लिए विभागीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, न कि शिक्षकों के निजी साधनों का उपयोग अनिवार्य किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश पांडे, रामप्रवेश राजवाड़े, राकेश सिंह, दीपेंद्र सिंह, हेमसागर, भागीरथी अजय, उजियार रामजतन यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।























