

अंबिकापुर: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा गुरुवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम थाना मणिपुर क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर चौक पर आयोजित हुआ, जिसमें डेन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स – लोंगेस्ट वर्ल्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य, पर्वतारोही एवं गिनीज व लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चार सदस्यीय टीम ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई। दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया, वहीं बिना हेलमेट चलने वालों को निःशुल्क हेलमेट प्रदान कर भविष्य में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य, थाना मणिपुर प्रभारी उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और आम नागरिकों में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करना है।
सरगुजा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।






















