

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी के पदस्थ होने के बाद वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग ने धमनी के डिंडो जंगल से 15 नग साल के म्यार के साथ तीन वन तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
वन परिक्षेत्र धमनी के उप परिक्षेत्र डिंडो अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी. 846 ग्राम बसेराखुर्द निवासी वन तस्कर
रामनाथ पिता बालगोविंद खैरवार, रामसाय पिता देवीदयाल खैरवार व जवाहीर पिता बासदेव खैरवार सभी निवासी बसेरा, तहसील रामचन्द्रपुर, जिला बलरामपुर के द्वारा साल प्रजाति के 13 नग वृक्षों की अवैध कटाई कर 15 नग म्यार बनाकर ले लाने की फिराक में थे। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर साल की म्यार 2.410 घन मीटर काष्ठ जब्त किया। वन तस्करों के द्वारा निर्माणाधीन मकान में म्यार, कंडी के रूप में उपयोग करने के लिए साल पेडों की कटाई किया था। वन विभाग ने साल की ईमारती लकड़ी 2.410 घन मीटर ज़ब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 अंतर्गत पंजीबद्ध कर विधिसम्मत् कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र सहायक डिंडो सुरेश प्रसाद यादव, परिसर रक्षक झारा रामकुमार यादव, परिसर रक्षक चेरा मनदेव प्रसाद गुप्ता एवं स्थानीय नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा।






















