राजनांदगांव। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के लिए सड़क पर स्टंट करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवक तेज रफ्तार वाहनों में स्टंट करते और नाबालिगों की जान खतरे में डालते दिखे, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर बसंतपुर थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह वाहनों (क्रेटा, जिप्सी और स्कॉर्पियो सहित) की पहचान की। इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 611/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 285 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 182(1)(क) के तहत मामला कायम किया गया। पुलिस ने पांच वाहन जब्त किए और चालकों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया। एक आरोपी की तलाश जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने स्वयं नाबालिग बच्चों और उनके परिजनों की काउंसलिंग की। बच्चों को स्टंट और रील्स के खतरे समझाए गए, जबकि अभिभावकों को सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार परवरिश पर जोर दिया गया।

पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क पर स्टंट, लापरवाही और नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों से ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है, ताकि हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने जनसहयोग से सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!