सूरजपुर: जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सूरजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान एवं गणित दिवस के अवसर पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में विज्ञान व गणित विषयों के प्रति रुचि विकसित करना, नवाचारी शिक्षण विधियों को प्रोत्साहित करना तथा आगामी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की रूपरेखा तय करना रहा।

कार्यशाला में विज्ञान एवं गणित विषय से संबंधित विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर निर्माण, क्विज प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान रोचक गतिविधियों, प्रयोगात्मक प्रस्तुतियों और समस्या-समाधान आधारित शिक्षण विधियों का प्रदर्शन किया गया।

वक्ताओं ने विज्ञान और गणित को दैनिक जीवन से जोड़कर पढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के उपाय बताए। शिक्षकों ने कार्यशाला को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और व्यवहारिक बताया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। उनके साथ जिला मिशन समन्वयक मनोज साहू एवं सहायक संचालक रविंद्र सिंह देव विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी देते हुए शिक्षकों से इन्हें विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने का आह्वान किया।कार्यशाला में गणित विषय के विशेषज्ञ के रूप में ओ.पी. राजवाड़े, अरुण कुमार चौबे, संतोष कुमार उपाध्याय एवं दुष्यंत कुमार राजवाड़े तथा विज्ञान विषय के विशेषज्ञ के रूप में अकबर कुरेशी, राजेश सिंह एवं गोपाल सिंह ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक शंभू प्रसाद निषाद ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भूतपूर्व जिला समन्वयक अनु कांडे सहित सहयोगी शिक्षक आर.बी. यादव, अभिषेक कुमार गुप्ता, दीपक पटेल, आदित्य दुबे, दिनेश कुमार प्रजापति तथा जिले के गणित व विज्ञान के व्याख्याता उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!