

रायपुर। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही जश्न और आस्था का माहौल देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग नए साल की मंगलकामना के लिए मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर और दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है।
इसके अलावा डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर और रायपुर के राम मंदिर में नए साल के मौके पर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। बागबाहरा के चंडी मंदिर और अंबिकापुर के महामाया मंदिर भी भक्तों से गुलजार हैं। नए साल के पहले दिन सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
विशेष रूप से घुंचापाली स्थित चंडी माता मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ-साथ यहां आने वाले भालुओं के कारण भी प्रसिद्ध है। नए साल के पहले दिन श्रद्धालु यहां दर्शन के साथ प्रकृति और आस्था के इस अनूठे संगम के साक्षी बन रहे हैं।






















