अंबिकापुर: नए साल से पहले अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसते हुए संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अंबिकापुर शहर से लगे कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में छापा मारकर करीब 40 लाख रुपये मूल्य की 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब  जब्त की है। यह शराब हरियाणा राज्य से लाई गई थी, जिसे नए साल के मौके पर शहर में खपाने की तैयारी थी।

दरअसल यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर की गई। सूचना मिलते ही आबकारी उड़नदस्ता टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सौरभ सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी और बिक्री के मामलों में जेल जा चुका है।

बताया गया कि आरोपी लंबे समय से दूसरे राज्यों से शराब मंगाकर अंबिकापुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने का नेटवर्क चला रहा था। नए साल की मांग को देखते हुए वह बड़ी खेप छुपाकर लाया था, लेकिन उससे पहले ही आबकारी टीम ने कार्रवाई कर दी।

आबकारी विभाग के अनुसार यह वर्ष 2025 की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जब्त शराब को विधिवत सील कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।अवैध शराब के कारोबार पर लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!