बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थान क्षेत्र के धंधापुर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव कोठीपाठ खोडरो जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बाघमारापारा निवासी 27 वर्षीय बाबूलाल पिता समल पहाड़ी कोरवा  30 दिसंबर 2025 को घर से अचानक निकल गया और भागने लगा।परिजनों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। इसके बाद परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान कोठीपाठ खोडरो जंगल में उसका शव उसके ही गमछे से पेड़ पर लटका हुआ मिला।

परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले करीब दो सप्ताह से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर अपने आप बड़बड़ाता रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!