

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर दरचुरा के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रही एक इनोवा हाइक्रोस कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कार में सवार सभी यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और उनकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते वाहन से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद कार में आग भड़क उठी। खतरे को भांपते हुए कार सवार यात्रियों ने तुरंत वाहन रोका और कूदकर बाहर निकले। जान बचाने के लिए वे पीछे से आ रही एक दूसरी कार में बैठकर मौके से दूर चले गए।आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में इनोवा पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिससे कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ।सूचना मिलते ही NHAI और हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में स्थिति को नियंत्रित कर यातायात सामान्य कराया गया।
इधर, सिमगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






















