

नई दिल्ली। नए साल के जश्न को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल और आउटर सर्कल में किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह कदम भीड़ और जाम की स्थिति से बचने तथा लोगों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यदि इंडिया गेट क्षेत्र में पैदल चलने वालों की संख्या अधिक होती है तो वहां भी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक दबाव को नियंत्रित करने के लिए विशेष डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है, जो कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।
कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड और पटेल चौक से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं गोल डाक खाना, कालीबाड़ी मार्ग, पंत मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, मिंटो रोड और विंडसर प्लेस में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इंडिया गेट घूमने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है, क्योंकि वहां पार्किंग की सीमित व्यवस्था है। दिल्ली जू में भी भारी भीड़ की संभावना जताई गई है, जिसके चलते मथुरा रोड पर जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में हजरत निजामुद्दीन से प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड और मथुरा रोड से बचने की अपील की गई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को आरएमएल अस्पताल रोड, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड या विंडसर प्लेस जैसे वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।
दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी भर में विशेष सुरक्षा अभियान भी शुरू किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मेट्रो व अन्य सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें और शराब पीकर वाहन चलाने से बचें।
यातायात नियमों के उल्लंघन या सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। किसी भी सहायता या जानकारी के लिए लोग व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095 / 011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।






















