

सूरजपुर: शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों के 09 सदस्यों को तृतीय श्रेणी पटवारी पद के लिए जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति चयन समिति के अनुशंसा अनुसार योग्य पाये जाने पर सर्शत पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख सूरजपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में तबस्सुम खान, अंजुला नामदेव, प्रखर कुमार रवानी, रिषभ कुमार पटेल, रविकांत सिंह, बबन कुमार कंदरा, साक्षी सिंह, रितमभरा सिंह एवं संतोष सिंह शामिल हैं। उक्त अभयर्थियों को डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर, डिप्टी कलेक्टर सुनिल अग्रवाल, भू-अधीक्षक भूपेंद्र बंजारे की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने सभी 09 अभयर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई।























