जशपुर: जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 05 नग गौ वंशों को मुक्त कराया, जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर 2025 को ग्राम कोयली बथान निवासी जगदेव राम ने सूचना दी थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति जंगल के रास्ते गौ वंशों को हांकते हुए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी सोनक्यारी पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी।पुलिस टीम ने ग्राम कोयली बथान क्षेत्र में दो संदिग्धों को 05 नग गौ वंशों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम किशोर मिंज (43 और बुलकन तिर्की (40) निवासी ग्राम सरईटोली, थाना सन्ना, जिला जशपुर बताए। आरोपियों ने बताया कि गौ वंशों को झारखंड के गोविंदपुर ले जाने की योजना थी।पुलिस द्वारा जब गौ वंश से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए, तो आरोपी कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। सभी गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि गौ वंश खरीदने वाले अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता और आरक्षक विमल मिंज की अहम भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है और ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!