अंबिकापुर: सरगुजा जिले में व्यापारी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की पूरी रकम और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

जानकारी के अनुसार यह मामला 28 दिसंबर 2025 की रात का है। सज्जन कॉलोनी निवासी अंकित गोयल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मामा अनिल अग्रवाल दुकान से घर लौट रहे थे। रात करीब 9:30 बजे सत्तीपारा कैलाश मोड़ के पास दीवार की आड़ में छिपे बदमाशों ने डंडे से सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 956/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो और नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना, साइबर सेल और यातायात पुलिस की टीमें सक्रिय की गईं। शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों से सूचना मिली कि संदिग्ध जगदीशपुर क्षेत्र के खेतों में छिपे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा किया, इस दौरान आरोपी रुपयों से भरा बैग और सफेद रंग की पल्सर एनएस बाइक छोड़कर भाग निकले। मौके से पुलिस ने 18 लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल जब्त की।लगातार दबिश के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जगदीशपुर क्षेत्र से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की पहचान दीपक दास पिता जयमंगल दास (24 वर्ष), निवासी खालपारा अमगासी, लखनपुर और रोहित दास पिता भकुस दास, निवासी भातुपारा अंबिकापुर के रूप में हुई है। उनके कब्जे से शेष 2 लाख रुपये नकद भी बरामद कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, उप निरीक्षक सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अदीप सिंह, विवेक पांडेय, अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!