

बलरामपुर: जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने तथा अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में विकासखण्ड राजपुर अंतर्गत 350 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम परसागुड़ी में सुभाष गुप्ता जनरल स्टोर में अवैध रूप से भण्डारित 350 बोरी धान जप्त कर मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार नरेन्द्र कुमार कवर सहित संयुक्त टीम मौजूद रही।





















