बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीआरपीएफ की 214 वाहिनी और जिला बल की संयुक्त टीम ने कांडलापर्ती क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान माओवादियों का डम्प और करीब 5 किलोग्राम वजनी शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 214 वाहिनी कैंप कांडलापर्ती एवं जिला बल द्वारा क्षेत्र में लगातार सघन सर्चिंग और डी-माइनिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कांडलापर्ती रोड से कुछ दूरी पर एक पगडंडी मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी सुरक्षाबलों की नजर में आया।सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सीआरपीएफ की बीडीडी (बम निरोधक दस्ता) टीम ने मौके पर ही आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया। इसके बाद आसपास के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें माओवादियों का एक डम्प भी बरामद हुआ।

डम्प से बड़ी मात्रा में नक्सली उपयोग की सामग्री जब्त की गई है। इसमें 20 नग पटाखे/सुतली बम, वायरलेस सेट की बैटरी, मोबाइल बैटरी व चार्जर, कार्डेक्स वायर, प्रेशर स्विच, माओवादी वर्दी, बिजली के तार, विभिन्न औजार, तिरपाल, माओवादी दस्तावेज सहित अन्य सामग्री शामिल है।

सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया, जिससे संभावित जनहानि टल गई। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!