

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस ने टाटा ट्रक वाहन में नारियल भूसी के भीतर छिपाकर उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे, 1198.460 किलो अवैध नशीला पदार्थ गांजा, संलिप्त टाटा ट्रक वाहन जब्त कर तीन अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ज़ब्त गांजा की अनुमानित लागत 6 करोड़ रुपए आंकी है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा व पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया में पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिग एवं एमसीपी. की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने तथा परिवहन में सम्मिलित आरोपियों के विरूध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी कड़ी में बीती दरम्यानी रात्रि थाना प्रभारी जितेन्द्र सोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया धनवार बार्डर में एक टाटा ट्रक वाहन क्रमांक आरजे 32 जीई 0960 में नारियल का भूसी लोड है, भूसी के अन्दर छिपाकर गांजा भरा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहन को रुकवाकर वाहन चेकिंग किया तो वाहन से 40 बोरी गांजा ज़ब्त किया। वाहन में अम्रीश कुमार पिता संतलाल (23) निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली यूपी, अम्बरीश कुमार पटेल पिता जगदेव प्रसाद पटेल, ( 33), निवासी शाह मोहम्मद पूर्व अप्या, याना नगराम मोहन लाल गंज, लखनउ यूपी व मनीष कुमार पिता रामभवन ( 20) निवासी मैनझर, थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी यूपी को गिरफ्तार किया।





















