अंबिकापुर: सरगुजा  जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रानी सती मंदिर के पास रविवार रात हुई लूट की घटना में सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल सहित करीब 18 लाख रुपये नगद बरामद कर लिए हैं। साथ ही आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम व्यवसायी अनिल अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सत्तीपरा मंदिर के पास बदमाशों ने उन पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई।

सरगुजा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के माध्यम से कार्रवाई करते हुए लूट की रकम और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में विस्तृत जानकारी अलग से प्रेस नोट के माध्यम से जारी की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!