

बलरामपुर: कलेक्टर के द्वारा 26 दिसम्बर 2025 को चेक पोस्ट रामानुजगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत केरवाशीला ग्राम रोजगार सहायक संजय सिंह जिनकी ड्यूटी चेक पोस्ट पर लगाई गई थी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। उक्त संबंध में जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सीईओ रणवीर साय के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने अथवा संतोषजनक न होने की स्थिति में संजय सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।






















