

सूरजपुर: कलेक्टर एवं चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर एस. जयवर्धन के नेतृत्व में तथा रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर के चेयरमैन बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थिति में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेडक्रॉस की सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं उनका विस्तार गांव-गांव तक करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि जिला प्रशासन रेडक्रॉस की सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों में यूथ रेडक्रॉस का गठन, पंजीकरण एवं सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राइमरी से हाईस्कूल स्तर तक जूनियर रेडक्रॉस यूनिट्स बनाई जाएंगी। सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में फर्स्ट-एड बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे तथा हेल्पलाइन नंबर दीवारों पर चस्पा किए जाएंगे, ताकि दुर्घटना या आपात स्थिति में छात्र-शिक्षक तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें। साथ ही बृहद स्तर पर सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित कर हजारों युवाओं को “ट्रेंड लाइफसेवर्स” बनाया जाएगा।
सीएसआर फंडिंग एवं जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) के सहयोग से नवीन लाइफ-सपोर्ट आईसीयू (वेंटिलेटर) एंबुलेंस, 21-सीटर बड़ी एंबुलेंस तथा 2-सीटर मोबाइल ब्लड कलेक्शन यूनिट प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इससे दूरदराज क्षेत्रों के गंभीर मरीजों को त्वरित एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि बाढ़, भारी बारिश, ओलावृष्टि एवं जलभराव जैसी आपदाओं के दौरान रेडक्रॉस द्वारा राहत सामग्री, प्राथमिक उपचार, एंबुलेंस एवं वॉलंटियर्स की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रेडक्रॉस एवं जीवनदीप समिति की सभी एंबुलेंसों पर शुल्क सूची चिपकाई जाएगी तथा सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित की जाएगी। कैशलेस भुगतान व्यवस्था भी प्रारंभ की जाएगी।
जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय आवासीय मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में वार्षिक बजट, आय-व्यय विवरण एवं ऑडिट पर गहन चर्चा कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए। सदस्यता बढ़ाकर वॉलंटियर नेटवर्क को सशक्त बनाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस प्रबंध समिति की कार्यकारिणी बैठक में संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा, वाइस चेयरमैन ओंकार पांडेय सहित अन्य सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






















