नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में आम लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है। जनवरी से कई अहम वित्तीय बदलाव लागू होने की संभावना है। जहां एक ओर कार कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा कुछ जरूरी सरकारी काम ऐसे हैं, जिन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करना जरूरी है।

जनवरी से महंगी हो सकती हैं कारें

1 जनवरी से मारुति, टाटा, एमजी और हुंडई जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियों की गाड़ियों के दाम बढ़ सकते हैं। एमजी मोटर ने कीमत बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जबकि बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमतों में 2 से 3 प्रतिशत तक इजाफे का ऐलान किया है। अन्य कंपनियां भी जल्द दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती की आशंका

31 दिसंबर तक छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा हो सकती है। इन योजनाओं में कुल 11 स्कीमें शामिल हैं। हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत किए जाने के बाद माना जा रहा है कि फिक्स्ड डिपॉजिट और स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में कमी आ सकती है।

31 दिसंबर तक आधार-पैन लिंक कराना जरूरी

जिन लोगों का आधार कार्ड 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले बना है, उन्हें 31 दिसंबर तक पैन से लिंक कराना जरूरी है। तय समय तक लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है। ऐसा होने पर न तो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा और न ही रिफंड मिलेगा। इसके अलावा बैंक खाते, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय लेन-देन में भी परेशानी हो सकती है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!