

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना सनावल क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध धान परिवहन व भंडारण के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 400 बोरी अवैध धान सहित बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज, चेक, पासबुक और नकद राशि बरामद की है।
थाना सनावल में दर्ज अपराध क्रमांक 82/2025 के तहत आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 तथा बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में श्याम सुंदर गुप्ता (35 वर्ष) और शिवम गुप्ता, निवासी कुर्लुडीह, थाना सनावल शामिल हैं।पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2025 की शाम करीब 8 बजे राजस्व एवं पुलिस टीम ने अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को पीछा कर पकड़ा। पूछताछ में चालक ने बताया कि धान कुर्लुडीह निवासी श्याम सुंदर गुप्ता के घर में उतारा जाना था। इसके बाद टीम ने मौके पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध धान और दस्तावेज बरामद किए।
तलाशी के दौरान आरोपियों के घर से लगभग 400 बोरी धान, 1 लाख 67 हजार 100 रुपये नकद, 62 चेकबुक, 161 जिला सहकारी बैंक पासबुक, 46 किसान किताब (भाग-1), 59 किसान किताब (भाग-2), 19 केसीसी पासबुक, 13 बड़ी डायरी, 8 पॉकेट डायरी, 22 कटे हुए चेक, 261 भरे हुए विड्रॉल फार्म, 150 जमा पर्ची व टोकन, 100 तौल पर्ची सहित सैकड़ों अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी किसानों के खातों का दुरुपयोग कर दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर धान लाकर छत्तीसगढ़ के खरीदी केंद्रों में बेचते थे। इसके अलावा किसानों से पहले ही अंगूठा लगवाकर निकासी कर राशि का गबन किया जाता था। इस पूरे फर्जीवाड़े से शासन और किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।






















