बीजापुर: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और विकास को मजबूती देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। थाना फरसेगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडीमरका में 26 दिसंबर 2025 को नवीन सुरक्षा एवं जन-सुविधा कैंप की स्थापना की गई। यह कैंप डीआरजी, जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 7वीं वाहिनी बी समवाय की संयुक्त टीम द्वारा स्थापित किया गया है।

दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और कड़ाके की ठंड के बावजूद सुरक्षा बलों ने साहस और उच्च मनोबल का परिचय देते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को अंजाम दिया। अधिकारियों के अनुसार यह कैंप न केवल सुरक्षा दृष्टि से अहम है, बल्कि इससे क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

नए कैंप की स्थापना से भोपालपटनम–फरसेगढ़–सेंड्रा–गढ़चिरौली मार्ग को बेहतर संपर्क मिलने की उम्मीद है। इससे नेशनल पार्क क्षेत्र के सुदूर गांवों तक सड़क, आवागमन और प्रशासनिक पहुंच आसान होगी।सुरक्षा कैंप के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), सड़क, पुल-पुलिया और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही माओवादियों की अंतरराज्यीय गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में भी मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र में स्थायी शांति और विश्वास का माहौल बनेगा।

पुलिस विभाग के अनुसार वर्ष 2024 से अब तक बीजापुर जिले में कुल 29 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। इस दौरान 923 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, 221 माओवादी मुठभेड़ों में मारे गए हैं, जबकि 1100 से अधिक माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।यह पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (दंतेवाड़ा रेंज) के मार्गदर्शन तथा बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की, हरिश पाटिल, सुदीप सरकार (ऑप्स) एवं एसडीओपी फरसेगढ़ अमन लखीसारानी की मौजूदगी में कैंप की स्थापना हुई।

छत्तीसगढ़ शासन की “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल टावर, आंगनबाड़ी सहित अन्य जनसुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। नए सुरक्षा कैंप की स्थापना से ग्रामीणों में उत्साह और भरोसा बढ़ा है तथा नक्सल उन्मूलन अभियान को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!