

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय बालक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायर हो गया।
पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है। पोरसा निवासी लोकेंद्र तोमर के मकान में किराये से रहने वाले परिवार का बेटा ऋषभ तोमर कमरे में खेल रहा था। उसी दौरान लोकेंद्र तोमर का 11 वर्षीय बेटा उनकी 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खेल रहा था। इसी बीच ट्रिगर दब गया और गोली ऋषभ को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
परिजनों का कहना है कि बच्चों के खेलते समय गलती से फायर हुआ, लेकिन सवाल यह है कि लोडेड लाइसेंसी बंदूक बच्चों की पहुंच में कैसे पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापरवाही को लेकर संबंधित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।






















